Tamilnadu। चेन्नई का नया एकीकृत टर्मिनल भवन शनिवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी के हाथों उद्घाटित हुआ। उन्होंने फीता काटकर तमिलनाडु को एक विशेष सौगात दी। उनके साथ नागर विमानन एवम इस्पात मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मोजूद थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि
#दक्षिण भारत की शक्ति ने विकास के एक नए युग में प्रवेश किया!चेन्नई का नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित नागरिक उड्डयन के नए चेहरे के लिए एक वसीयतनामा के रूप में खड़ा है।
The powerhouse of #SouthIndia enters a new era of development!
The New Integrated Terminal Building of Chennai stands as a testament to the new face of civil aviation developed under the leadership of PM Sh @narendramodi Ji.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें