
धमाका बड़ी खबर: भगवान तेरे खेल निराले, प्रवीण अग्रवाल की 17 वर्षीय बिटिया वैष्णवी अग्रवाल की मौत, दिल के छेद का अगले साल होता ऑपरेशन उसके पहले पड़ा दिल का दौरा
शिवपुरी। भगवान के निर्णय कभी कभी दिल को चीरकर रख देते हैं। वह खुशियां देता हैं और जिन खुशियों के सहारे हमको जीने की आदत पड़ जाती हैं तभी वह उन खुशियों को छीन लेता है। शनिवार को शिवपुरी के एक परिवार के साथ कुछ इसी तरह का हादसा पेश आया हैं। दरअसल पुरानी शिवपुरी निवासी प्रवीण अग्रवाल की 17 वर्षीय बिटिया वैष्णवी अग्रवाल की मौत हो गई हैं। उसे बचपन से ही हार्ट में परेशानी थी। जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे एम्स में दिखाया था। जहां डाॅक्टरों ने उसे 18 साल पूर्ण होने पर हार्ट की सर्जरी की सलाह दी थी। जिसके चलते परिजन उसके 18 साल के होने का इंतजार करते रहे और एक साल बाद वह 18 साल की होती उसके पहले शनिवार को उसने दिल का दौरा पड़ने से दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि उसके पिता इलेक्ट्रिकल रिपेयर हैं। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा है। लोगों का कहना है की भगवान ने खुशी देकर उसके सहारे जीने की आदत डाल दी और अचानक उस खुशी को छीन लिया। अग्रवाल परिवार में एक बेटा भी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें