
माँ धूमावती ज्योतिष अनुसन्धान एवं सेवा संस्थान की ओर से हुआ विशाल जागरण
शिवपुरी। जिले का नाम ज्योतिष के क्षेत्र में विदेश तक ले जाने वाली शिवपुरी की बेटी सुश्री ज्योतिषाचार्य एवं माँ धूमावती साधिका दीपाली तिवारी ने करवाया धूमावती माता को समर्पित विशाल जागरण इनकी संस्था माँ धूमावती ज्योतिष अनुसन्धान एवं सेवा संस्थान की ओर से विशाल जागरण चैत्र रात्रि को सत्यनारायण मंदिर पर शगुन वाटिका के पास कमलागंज शिवपुरी में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। लोगों ने दीपाली तिवारी और सिंगर राहुल शिवहरे के एक से बढकर एक भजनो का लुफ्त उठाया राहुल शिवहरे जी ने रामचरित मानस श्री हनुमान जी महाराज के भजनो की शानदार प्रस्तुति दी राम सियाराम राम जय जय राम मगलमय भवन मंगल हारी, लोगों ने भजनों में झूम उठे झूमकर नाचे आनंद लिया इस आयोजन में कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा रघुवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज राम जी व्यास शामिल हुए . माँ धूमावती का जागरण शिवपुरी में पहली बार आयोजित किया गया . दीपाली तिवारी जी को ज्योतिष के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ 2022 द्वारा भारत से बैंकाक में युवा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था एवं 25 से अधिक राष्ट्रीय सम्मान एवं स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुकी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें