नरवर। लोड़ी माता ट्रस्ट कमेटी ने नल दमयंती की मूर्ति स्थापित करवा दी है। नरवर की स्थापना करने वाले महापुरुष राजा नल एवं दमयंती की मूर्ति नरवर में स्थापित हो यह नरवर तो क्या भारतीय संस्कृति में आस्था रखने वाला हर जनमानस चाहता था जो अब पूरी हो गई हैं।
नरवर में नल दमयंती की मूर्ति स्थापित हो इसके लिए ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर जी ने अपनी सांसद निधि से 2500000 रुपए की राशि कलेक्टर शिवपुरी को प्रदान की।
इस महत्वपूर्ण कार्य करेरा एसडीएम श्री दिनेश शुक्ला जी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरि बल्लभ महेश्वरी कोषाध्यक्ष श्री हरेंद्र जी गुप्ता सदस्य सर्व श्री गजेंद्र सिंह सोलंकी अरविंद भार्गव राजू भार्गव बंटी चौरसिया पील्लू शर्मा राकेश शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री गजेंद्र सिंह सोलंकी एवं संदीप माहेश्वरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें