शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी एवम् इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए निशुल्क स्तन कैंसर परीक्षण शिविर (मेमोग्राफी ) 2 अप्रैल को होटल सौनचिरैया में आयोजित किया जा रहा हैं। उक्त आयोजन रोटरी क्लब शिवपुरी एवम् इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के सयुंक्त तत्वावधान से कल 2 अप्रैल रविवार को किया जा रहा है,इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण महिला चिकित्सक द्वारा तथा सी बी सी जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण, निराकरण एवम् निदान किया जाएगा।
दिनांक – 2 अप्रैल 2023,रविवार
समय – प्रातः 10:30 बजे
स्थान – होटल सौनचिरैया
रोटरी क्लब शिवपुरी एवम् इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा संयुक्त तत्वाधान में

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें