Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: मां पीतांबरा देवी Maa Pitambara Devi नगरी दतिया datia में मनेगी त्रि दिवसीय जयंती, 23 को भगवान परशुराम जयंती, 24 को मां पीतांबरा जयंती और 25 को मनेगी आद्य शंकराचार्य जयंती

रविवार, 16 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
दतिया। देश से लेकर विदेश तक ख्यातिनाम मां पीतांबरा देवी की नगरी दतिया में हर साल की तरह साल 2023 अप्रेल 23, 24, 25 को भी त्रिदिवसीय जयंती का आयोजन किया जा रहा है।  दतिया मां पीतांबरा पीठ के व्यवस्थापक की ओर से जारी सूचना में सभी साधक और सेवक गणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई हैं। आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे। 
Dhamaka Dharma: #Three-day_birth_anniversary will be celebrated in #Datia, the city of #Maa_Pitambara_Devi, Lord Parshuram Jayanti on 23rd, Maa Pitambara Jayanti on 24th and Adya Shankaracharya Jayanti on 25th
भगवान परशुराम की जयंती 23 को
23 को भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें सुबह 9 बजे से अभिषेक पूजन, शाम 6.30 बजे संस्कृत गोष्ठी, शाम 7.30 बजे प्रवचन होंगे। 
भगवती मां पीतांबरा जयंती मनेगी 24 को
24 अप्रेल को भगवती मां पीतांबरा जयंती मनाई जाएगी जिसमें सुबह 9 बजे से अभिषेक पूजन, शाम 6.30 बजे संस्कृत गोष्ठी, शाम 7.30 बजे प्रवचन एवम संगीत कार्यक्रम होगा। जिसमें शास्त्रीय गायन हेतु श्री समीर भालेराव अपनी प्रस्तुति देंगे। 
आद्य शंकराचार्य जयंती 25 को
इसी क्रम में 25 अप्रैल को आद्य शंकराचार्य जयंती मनाई जाएगी। जिसमें शाम 6 बजे से पूजन, शाम 6.30 बजे संस्कृत गोष्ठी, शाम 7.30 बजे प्रवचन होंगे। कार्यक्रम के प्रवक्ता दामोदर दीक्षित मेरठ, धनंजय प्रभाकर मिश्र प्रयागराज, डॉ श्रीकृष्ण शास्त्री दतिया हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129