शिवपुरी। शिवपुरी के गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को बैसाखी पर्व के साथ-साथ अंबेडकर जयंती भी मनाई गई।जहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल केप्राचार्य द्वारा बच्चों सहित सभी शिक्षकों को बधाईयां देकर किया गया।
बैसाखी के अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कबिता, भाषण, भागड़ा, गायन व समूह नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सभी बच्चों को बैसाखी त्यौहार के साथ-साथ अंबेडकर जयंती के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बैसाखी के पर्व का महत्व समझाते हुए डायरेक्टर एमएस अरोरा द्वारा बताया गया कि बैसाखी के पर्व पर लोग नई फसलों की पूजा करते हैं। यह त्यौहार किसानों के लिए विशेष महत्व रखता हैं। जहां नई गेंहू की फसल आने की भी खुशी से झूमते हैं। अंत में डायरेक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं की बैसाखी पर्व के कार्यक्रम में भागीदारी की सराहना की साथ ही सभी बच्चों को 'भीमराव अंबेडकर' और भारतीय संविधान के बारे में बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें