
धमाका ग्रेट: इतिहास देगा इनकी दोस्ती की गवाही, दोस्त कुक्कू ने बुलाया तो 28 वीं बार रक्तदान करने दौड़ा चला आया बचपन के मित्र दीपक, पॉजिटिव दोस्त ने दिया बी पॉजिटिव रक्त
Shivpuri शिवपुरी। जिला अस्पताल में भर्ती रानी पत्नी जयदीप शर्मा को प्रसव पूर्व रक्त की आवश्यकता पड़ी। जिला अस्पताल के बैंक में रक्त नहीं था। ऐसे में जानकारी लगी तो वैभव कबीर कुक्कू ने बचपन के मित्र पंडित दीपक तिवारी को फोन किया। जो 39 डिग्री तापमान में जिला अस्पताल पहुंचे। और आज फिर अर्जेंट जरूरत पड़ने पर बी पॉजिटिव रक्तदान किया। कुक्कू ने बताया की दीपक भाई का यह मेरे द्वारा कराया गया 28वा रक्तदान है। धमाका टीम इन दोनों की अटूट दोस्ती पर नाज करते हुए कहती हैं ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें