Responsive Ad Slot

Latest

latest

297 केन्द्रों पर 27988 ने 8 वी के संस्कृत का पेपर किया हल

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
डीपीसी ने छर्च से बागलौन तक पोहरी के केन्द्रों का किया निरीक्षण
शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर जारी 5 वी व 8 वी के परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को 8 वी कक्षा के सामान्य संस्कृत का प्रश्रपत्र 297 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। इस परीक्षा में नामांकित 33534 परीक्षार्थियों में से 27988 परीक्षार्थी देने पहुंचे, जबकि 5546 गैरहाजिर रहे। शहर के केन्द्रों पर लगातार कसावट के बाद अब अधिकारी दूरस्थ ग्रामीण परीक्षा केन्द्रों पर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं । इसी क्रम में डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी शनिवार को पोहरी के दूरस्थ छर्च परीक्षा केन्द्र से लेकर बागलौन, खरवाया सहित पोहरी के उत्कृष्ट विद्यालय व कन्या उमावि परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे और यहां विभिन्न कक्षों में संचालित परीक्षा का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एपीसी अतरसिंह राजौरिया भी मौजूद थे। इधर शहर में एपीसी उमेश करारे व मुकेश पाठक ने हैप्पीडेज, गुरूनानक व डेली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। जबकि शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने शहर के माधवचौक केन्द्र सहित उमावि तानपुर परीक्षा केन्द्र पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व विधिवत संचालित मिली।
(पोहरी के खरवाया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीपीसी अशोक त्रिपाठी)
खनियांधाना में 1017 तो शिवपुरी 876 रहे गैरहाजिर
संस्कृत की परीक्षा के दौरान जिलेभर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। कंट्रोल रूम प्रभारी एवं एपीसी उमेश करारे ने बताया कि शिवपुरी विकासखण्ड में 6456 में से 876, पोहरी में 4429 में से 843, पिछोर में 4040 में से 686, खनियांधाना में 5168 में से 1017, कोलारस में 2872 में से 444, नरवर में 3411 में 493, करैरा में 3788 में से 411 जबकि बदरवास विकासखण्ड में 3370 में से 776 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 3 अप्रैल को 5 वी व 8 वी के गणित विषय का प्रश्रपत्र आयोजित होने ना है उसी के साथ इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं भी संपन्न हो जाएंगी। 
4985 ने दी 12 वीं के संस्कृत की परीक्षा
इधर माशिम बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को हायर सेकेण्डरी कक्षा के संस्कृत विषय का प्रश्रपत्र 62 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया। जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा में नामांकित 5238 परीक्षार्थियों में से 4985 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 253 गैरहाजिर रहे। जिसमें शिवपुरी में 32, पिछोर में 81, करैरा में 33, नरवर में 39, पोहरी में 20, कोलारस 20, बदरवास में 28 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे जबकि खनियांधाना में कोई भी परीक्षार्थी गैरहाजिर नहीं रहा।
इनका कहना है
शनिवार को 8 वी के संस्कृत की परीक्षा में 27988 परीक्षार्थी शामिल हुए। मैंने पोहरी के छर्च,बागलौन सहित कई दूरस्थ केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षा विधिवत संचालित मिली। 
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129