शिवपुरी। पंडित श्री राजेंद्र गंगानी जी की शिष्य डॉ. समीक्षा शर्मा कथक नृत्य के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है। आप जयपुर घराने की प्रतिष्ठित कलाकार हैं ।
आपने युवा कथक कलाकारों की श्रेणी में अपनी दोहरी साधना से एक अलग पहचान बनाई है, एक तरफ आप उच्च श्रेणी कि प्रस्तुति कर्ता हैं वहीं दूसरी ओर आपने कथक के सैद्धांतिक पक्ष पर भी अपनी पकड़ मजबूत रखी है। वर्तमान में आप कथक केंद्र नई दिल्ली में युवा पीढ़ी को कथक नृत्य की शिक्षा दे रहीं है।
आपको ICCR द्वारा चार वर्षो के लिए उज़्बेकिस्तान के भारतीय राजदूतावास में सांस्कृतिक दूत के पद पर भेजा गया, आप दूरदर्शन की ,iccr एवं स्पिकमैके की चयनित कलाकार है। आपको कई प्रमुख सम्मानों से सम्मानित किया गया जैसे इंडिया एक्सीलेंसी अवार्ड, नृत्य श्रृंगार मणि, ग्वालियर गौरव आदि।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय महोत्सव कालिदास महोत्सव सहित आप देश के सभी प्रमुख महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। साथ ही कथक केन्द्र दिल्ली में कलागुरु डाक्टर समीक्षा शर्मा ने पद्मश्री राजेन्द्र गंगानी के निर्देशन में ग्वालियर के लेखक, समीक्षक ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव जी के लिखे इदं ऋतं इदम शाश्वतं कथक नृत्य नाट्य की प्रस्तुति भी अपनी टीम के साथ ग्वालियर के कृषि विवि सभागार में कुछ वर्ष पूर्व कर कर चुकी हैं।
देश ही नहीं विदेश में भी दी प्रस्तुति

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें