Responsive Ad Slot

Latest

latest

कीजिए एक नजर खबरें शिवपुरी पुलिस की फाइल से

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नए पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदौरिया के पदभार संभालने के बाद जिले की पुलिस टीम नई ऊर्जा से काम करने में जुट गई हैं। सोमवार को पुलिस की फाइल से निम्न खबरें सामने आई हैं। कीजिए एक नजर
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने  शुरु किया महिला जागरुकता अभियान
पुलिस द्वारा आज ग्वालियर वायपास स्थित छात्रावास में बालिकाओं को किया जागरूक
शिवपुरी, 3 अप्रैल 2023/ पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला अपराध प्रशांत शर्मा एवं थाना प्रभारी महिला थाना उनि. कोमल परिहार द्वारा जिले में महिला सुरक्षा अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए कॉलेजों/स्कूलों/कोचिंग्स में जाकर शिवपुरी पुलिस द्वारा छात्र और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
महिलाओं के साथ बदसलूकी व छेड़खानी समेत अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत महिला महाविद्यालयों, स्कूलों, कोचिंग्स में सभा के माध्यम से बालिकाओं व किशोरियों को आत्मरक्षा के प्रति सजगता बरते जाने के गुर बताये जा रहे हैं। 
आज सोमवार को डीएसपी महिला अपराध प्रशांत शर्मा एवं थाना प्रभारी महिला थाना उनि. कोमल परिहार द्वारा ग्वालियर वायपास स्थित अनु.जाति जनजाति छात्रावास मे छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। छात्राओं को अपने अधिकारों एवं पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाइस दी, कि कैसे गुड टच और बैड टच को समझें और अपने परिजनों को बताकर ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें एवं सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, व्हीडियो एवं अन्य जानकारी शेयर न करने की समझाइस दी एवं उसके दुषपरिणामों को समझाते हुये सोशल मीडिया से डील करना बताया।
पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा रात्री मे अवैध डीजे बजाने वाले के विरूध्द  एफआईआर दर्ज कर डीजे मशीन को किया जप्त
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध रुप से डीजे बजाने वालों के विरूध्द परीक्षाओ को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 03.04.2023 की  रात्रि 03.00 बजे नदनवारा से आते समय कुन्दोली गांव के पास रोड पर एक महिन्द्रा जीप जिसके ऊपर डीजे साउण्ड  सिस्टम कसा हुआ था  जो निर्धारित ध्वनि से अधिक जोर जोर से डीजे बजा रहा था  वाहन चालक से नाम पता पूछा  तो उसने अपना नाम नीलम लोधी पुत्र रामस्वरुप लोधी  उम्र 23 साल निवासी ग्राम कुन्दोली  थाना खनियाधाना का होना बताया डीजे के सम्बंध मे पूर्व मे भी थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा थाने पर मीटिग वुलवाई जाकर सभी को श्रीमान जिलाधीश जिला शिवपुरी के आदेस से अवगत कराया गया था फिर भी आरोपी नीलम लोधी के द्वारा अपनी महिन्द्रा जीप जिसके ऊपर डीजे साउण्ड सिस्टम लगाकर निर्धारित ध्वनि से अधिक ध्वनि मे डीजे बजाता हुआ पाया गया जिस पर से आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 178/2023 धारा 15 कोलाहल अधिनियम  का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा, उऩि अशोकबाबू शर्मा मय सउऩि कमलकिशोर सैंथिया , मय सउनि अरुण वर्मा सउऩि पुरषोत्तम पटेल आर. 621 बनवारी ,आर. 671 रवि ,आर. 781 हेमसिंह , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर ,सै 280 रामनिवास  की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
शिवपुरी पुलिस की फरार एवं स्थाई वारंटियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा 9 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु एवं अपराधों के निकाल हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के आपराधिक तत्वों एवं वारंटियों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, SDOP श्री संजय चतुर्वेदी  के मार्गदर्शन मे दिनारा थाना प्रभारी  रामराजा तिवारी एवं चौकी प्रभारी  सतीश जयंत ने माननीय न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रमांक 1993/2014 में 9 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामदास परिहार  पुत्र सरमन परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम खिरिया जागीर हाल ग्राम कडोरा लोधी  थाना दिनारा जिला शिवपुरी  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी स.उ.निरी. सतीश जयंत, आर130 .अंकित सिंह,आर 1152 मधुर श्रीवास्तव सैनिक 270 यशपाल यादव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस थाना सीहोर द्वारा 600 ग्राम सूखे  गांजे के साथ आरोपी पर की कार्यवाही 
शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्री करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सीहोर द्वारा एक आरोपी से 600 ग्राम सूखा गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है ।
थाना प्रभारी सीहोर उनि मुकेश दुबोलिया को दिनांक 02.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सीहोर मे एक व्यक्ति काले रंग की पन्नी मे गांजा रखे हुये अपने घर की दुकान के बाहर बेचने के लिये खड़ा है । उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सीहोर द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम सीहोर आरोपी के घर की दुकान के पास पहुंचे तभी एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर काली पोलीथीन लिये दिखा जो पुलिस को देखकर रोड किनारे - किनारे गुर्जर मोहल्ला तरफ जाने लगा जिसे रोककर नाम पता पूछा उम्र 32 साल नि. ग्राम सीहोर का होना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी की तलासी ली गयी एवं साथ मे लिये पन्नी की तलाशी ली गयी तो पन्नी मे एक मटमेले रंग की पैकेट मे रखा  हुआ सूखा बीज दार गांजा मिला उक्त गांजे को बरामद किया गया, तौल की गई तो उसका कुल वजन 600 ग्राम होना पाया गया  जिसकी कीमत करीबन 6000 रूपये है  को विधिवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया, आरक्षक देवेंद्र परिहार, अरुण कुशवाह, प्रदीप राणा, रंजोर रावत, हेमंत बाथम, आरक्षक चालक जशवंत परिहार की सराहनीय भूमिका रही।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129