
धमाका ग्रेट: एसपी रघुवंश की टीम बनी डॉक्टर, ट्रक पलटा तो घायल चालक की सुरवाया थाना पुलिस टीम ने अपने हाथों से की मरहम पट्टी, देखिए वीडियो
Shivpuri शिवपुरी। आमतोर पर पुलिस लोगों के निशाने पर रहती हैं लेकिन कभी कभी उसके द्वारा किए जाने वाले इंसानियत के कार्य मिसाल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब शनिवार को शिवपुरी झांसी फोरलेन पर कपड़े ले जा रहा एक ट्रक सुरवाया थाना सीमा में पलट गया। पुलिस को जानकारी मिली तो थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान, asi रविंद्र बुंदेला, आरक्षक शकील खान, मनोज धाकड़ तत्काल मौके पर पहुंचे। एसपी रघुवंश सिंह की टीम ने जब देखाकी चालक घायल हैं और खून बह रहा हैं तो उन्होंने फस्टएड बॉक्स निकाला और डॉक्टर बनकर उसकी मरहम पट्टी कर डाली। लोग पुलिस की इस संवेदन शीलता की तरीफ करते नहीं थक रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें