ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर ने धमाका को बताया की गुना बाईपास से बड़ोदी की तरफ थीम रोड पेवर्स पर खड़े 18 ट्रकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई अंजाम दी गई। सभी ट्रकों पर 500-500 रुपए की चलानी कार्रवाई कर 9000 रुपए समन शुल्क वसूला गया। आए दिन देखा जाता है कि ट्रक पेवर्स पर खड़े रहते हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है पेवर्स केवल पैदल चलने वालों के लिए होती है। ना कि ट्रक खड़ा करने के लिए। अगर फिर वाहन खड़े हुए तो जब्त किए जाकर कोर्ट में पेश किए जायेंगे। जिसमें भारी जुर्माना भी हो सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें