शिवपुरी। शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में आज 8 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रचार प्रसार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण जिलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसमें प्राचार्य की अध्यक्षता में आज महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को समझाते हुए डॉक्टर यूसी गुप्ता ने कहा नई शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समग्रता मूलक बनाए जाने की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति मैं कई प्रावधान किए गए जो आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है NEP के एंबेसडर प्रोफेसर बंटी कुशवाह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताए, चयन आधारित क्रेडिट सिस्टम, ऑनलाइन अध्ययन सुविधा आदि के बारे में बताया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा गया की इसके अंतर्गत छात्रों को बहु विषयक शिक्षा पर आधारित शिक्षा एवं पाठ्यक्रम निर्धारण किया गया है। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन सुविधा भी है प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग प्रोफ़ेसर देवेंद्र द्वर्ग एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें