Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: ब्राह्मण विवाह सम्मेलन कार्यालय का फीता काटकर पूर्व अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भैरव बाबा मंदिर के पास विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष के घर पर बनाया कार्यालय
*एक जोड़े ने कराया पंजीयन
शिवपुरी 29 मई 2023। नगर स्थित गांधी पार्क मैदान में ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ होने जा रहा है जिसकी तैयारियां शिवपुरी में ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति द्वारा  प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तारतम्य में आज विवाह सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया। यह कार्यालय भैरव बाबा मंदिर के पास धर्मशाला रोड  शिवपुरी सम्मेलन अध्यक्ष श्री राजेंद्र दुबे खजूरी के घर बनाया गया है। शिवपुरी जिले के समाज के लोग विवाह हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। सम्मेलन के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष महेश  शर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया इसके उपरांत  भगवान परशुराम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया इस शुभम अवसर पर ब्राहमण विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष राजेंद्र  दुबे  खजूरी जी ने कहा कि आज विवाह हेतु एक जोड़े ने अपना पंजीयन कराया है  किसी  भी सूरत पर नाबालिग वर वधु  को विवाह हेतु पंजीयन नहीं किया जाएगा  पंजीयन  हेतु वर वधु को हाईस्कूलऔर इंटर की छाया प्रति जन्मतिथि के लिए देना होगा उम्र के लिए आधार कार्ड एवं वोटर आईडी किसी भी सूरत पर मान्य नहीं होंगे उम्र के लिए इंटर हाईस्कूल की अंकसूची की छाया प्रति देनी होगी सम्मेलन के अध्यक्ष संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने कहा कि मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समाज के लोग विवाह हेतु अपने पंजीयन करा सकते हैं लेकिन उम्र के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट की छाया प्रति समिति को देनी होगी मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार यह विवाह सम्मेलन में करा सकेंगे वर वधु को वोटर आईडी आधार कार्ड दो-दो फोटो वर वधू के राशन कार्ड कॉपी राशन कार्ड की छाया प्रति समग्र आईडी कीछायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी  विवाह विवाह में सम्मिलित के लिए  20 मई तक प् पंजीयन करा सकते हैं इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे तथा बैठक में 22 अप्रेल को होने जा रहे परशुराम चल समारोह को सफल बनाने के लिए भी समाज बंधुओं से अपील की गई अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित ब्राह्मण समाज के लोग चल समारोह में सम्मिलित हो चल समारोह के पश्चात गांधी पार्क में ब्राह्मण समाज द्वारा समाज के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सरिया ने किया इस शुभ अवसर पर महेश शर्मा राजेंद्र पिपलोदा राजेंद्र खजूरी शोभा पुरोहित कमल उपाध्याय विपिन पचौरी अरुण भार्गव केदार शर्मा अमरदीप शर्मा बृजेश शर्मा राजू शर्मा रामप्रकाश शर्मा टोरिया एडवोकेट अरविंद शर्मा एडवोकेट राधा बल्लभ शर्मा हरिहर शर्मा मुकेश पाराशर चंद्रशेखर शर्मा नरेंद्र थापक महेंद्र शर्मा ककरौआ कमल कांत कोठारी धर्मेंद्र भारद्वाज  ड़ेडरीसंतोष शर्मा अमोला संजय शर्मा खजूरी अरुण दुबे तरुण दुबे आकाश उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129