पिछोर (शिवपुरी)। सन 18 57 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर तात्या टोपे जी को याद करते हुए आज पिछोर उत्कृष्ट विद्यालय मैं खंड स्तर पर बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिछोर श्री पुष्पेंद्र व्यास एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता द्वारा महानायक वीर तात्या टोपे की तस्वीर पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मेंद्र पटेरिया प्राचार्य कन्या संकुल पिछोर ,गंधर्व सिंह जाटव प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर एवं विद्यालय में उपस्थित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा विद्यालय संबंधित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित वरिष्ठ जनों ने महानायक वीर तात्या टोपे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार रखें इसके साथ ही अधिकारियों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ कर कॉलेज चौराहा बस स्टैंड डाक बंगला महारानी लक्ष्मी बाई से नारे लगाती होती हुई सभा स्थल पर पहुंची वहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम कर फल आदि वितरण किए गए एवम कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें