Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कुछ सवालों के बीच अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर शहीद मेला, श्रद्धांजलि सभा में बलिदान को किया याद, कलेक्टर रविंद्र, एसपी रघुवंश रहे मौजूद

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 18 अप्रैल 2023। अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय शहीद मेला का आयोजन किया जा रहा है। तात्या टोपे समाधि स्थल पर दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। बलिदान दिवस के अवसर पर सोमवार 18 अप्रैल को सुबह तात्या टोपे समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए। कुछ सवाल भी कार्यक्रम को लेकर उठे। उनके पोते ने राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की मांग की। तात्या टोपे की अदालत जिस भवन में लगी उस पर ताले लगे रहने और कार्यक्रम की जारी सूचना में बलिदान दिवस की जगह जयंती प्रकाशित होने पर हंगामा खड़ा हुआ लेकिन इस मानवीय भूल को शुद्धि सूचना देकर सुधार लिया गया। 
इधर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार ने तात्या टोपे के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में तात्या टोपे के वंशज सुभाष टोपे, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शहर के गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र छात्रा शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार ने तात्या टोपे के बलिदान को याद करते हुए कहा कि तात्या टोपे ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है उनके बलिदान को आज हम सभी याद कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती ने अपने संबोधन में कहा कि जो राष्ट्र, समाज और देश के लिए जीते हैं उन्हें इतिहास याद रखता है। श्रीकृष्ण सरल की दो पंक्तियाँ सुनाकर कहा अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर आज हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा से पहले कार्यक्रम में अतिथियों ने तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वजारोहण किया गया और इस प्रकार दो दिवसीय शहीद मेला का शुभारंभ हुआ। 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में शिवपुरी जिले से संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। सैनिकों से संबंधित अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी लगाई गई है। शहर के नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्य अतिथि सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129