शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी से आहत नगरवासी अब लोक उपयोगी अदालत की शरण लेने लगे हैं। निजी तो छोड़िए सार्वजनिक काम के लिए लोग जब आवेदन लगाकर थक जाएं, 181 पर सीएम हेल्पलाइन भी हेल्प लेस हो जाए तो आखिर क्या कीजे। नतीजे में अब नगर की सार्वजनिक शिकायत लेकर लोग कोर्ट की शरण लेने लगे हैं। ताजा मामला नगर के विष्णु मंदिर से पुरानी शिवपुरी जाने वाले मार्ग का हैं जिस पर स्थित एक पुलिया की दीवार हर बारिश में डेह जाती हैं जिससे कोई भी हादसा हो सकता हैं। नाले में मगरमच्छ भी हैं तो ज्यादा दिक्कत हैं। खेर इस बात को लेकर ही नहीं बल्कि पुरानी शिवपुरी की एक गली का निर्माण भी कोर्ट में रिट दायर कर करवाया गया।
इन्होंने की रिट दायर
एडवोकेट प्रवीन त्रिपाठी, चंद्रभान सिकरवार, पंकज दुबे ने खुद लोक उपयोगी अदालत की शरण ली। तब जाकर काम हुआ।
नगर की सड़कों के लिए जनहित याचिका लगा चुके हैं एडवोकेट तिवारी आई थी जजों की टीम
नगर में सीवर खुदाई से बरबाद सड़कों के निर्माण का श्रेय मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को जाता हैं यह तोठीक लेकिन एडवोकेट विजय तिवारी ने भी पीआईएल लगाई थी। तब सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जजों की एक टीम गठित की जिसने समय समय पर नगर में आकर मौका मुआयना किया तब जाकर नपा और पीडब्ल्यूडी की सड़कों का ठीक से निर्माण किया गया।
ये लगाई रिट
न्यायालय माननीय प्रधान न्यायाधीश लोक उपयोगी अदालत शिवपुरी जिला शिवपुरी म०प्र०
प्रकरण क्रमांक :- 03/2023
1. प्रवीण त्रिपाठी पुत्र श्री ओंकारनाथ त्रिपाठी आयु 41 साल पेशा- वकालत निवासी राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी जिला शिवपुरी म०प्र०
2. चन्द्रभान सिंह सिकरवार पुत्र श्री रघुवीर सिंह सिकरवार निवासी होमगार्ड कार्यालय के पास पुरानी शिवपुरी
3. पंकज दुबे पुत्र स्व0 श्री कृष्ण गोपाल दुबे निवासी- देहात थाने के सामने शिवपुरी जिला शिवपुरी म0प्र0
1. जिलाधीश महोदय जिला शिवपुरी म०प्र०
2. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी म०प्र०
3. मुख्यनगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद -अनावेदकगण शिवपुरी
आवेदन पत्र अधीन धारा 22(ए) विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम वाद मूल्य 500000 (पांच लाख) रू. लगभग
श्रीमान महोदय
प्रार्थी / आवेदक की ओर से आवेदन निम्न प्रकार सेवा में प्रस्तुत 1. यह कि आवेदकगण पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के निवासी है इस क्षेत्र में नीलगर चौराहा से विष्णु होकर जाने वाले मार्ग पर पीपुल्स केयर हॉस्पिटल के पास से गुजरने वाला शहर का मुख्य नाले का पुल जो कि वार्ड नम्बर 26 में आता है की सड़क के ओर की बाउंड्री विगत कई माह से टूटी हुई डली हुई है जिससे वहां पर से गुजरने वाले राहगीरों को व बच्चों को खतरा बना रहता है तथा कभी भी कोई गंभीर हादसा घटित हो सकती है वारिश में तो कई बार मगरमच्छ भी निकल आते हैं व नाले में काफी गहरा दलदल है यदि कोई गलती से भी उसमें गिर जाता है तो या तो दलदल में डूबकर मर जायेगा या सड़क से नले में गिरकर गंभीर हादसा हो जायेगा ।
2. यह कि उक्त मार्ग से जिला शिवपुरी के आला पुलिस के अधिकारी व अन्य जिला प्रशासनिक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारीयों आदि के साथ साथ जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता का आना जाना बना रहता है।
3. यह कि उक्त संबंध में प्रार्थी के द्वारा कई बार मौखिक रूप से भी शिकायत की गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई एक शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी से की गई जिस पर से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही जिला प्रशासन के आला अधिकारीगण या पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया न ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोई आवश्यक कदम उठाए न ही यातायात को रोका जाकर बैरीकेडस लगाए गए ताकि कोई जनहानि न हो तथा इस संबंध में सी०एम० हैल्पलाइन पर शिकायत भी की जो कि एल-2 पर चल रही है और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
4. यह कि उक्त नाले पर बना पुल हर वर्ष वारिश गुणवत्ता हीन तरीके से निर्मित किये जाने से गिर जाता है। इस कारण उक्त पुलिया का निर्माण कार्य की गुणवत्ता युक्त तरीके से कराया जाना आवश्यक है।
5. यह कि नगरपालिका प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकार की शिकायतों निराकरण न कराना एक आम बात हो गई है जिससे प्रार्थीगण व आमजन परेशान हैं।
6. यह कि बाद मूल्यांकन की दृष्टि से वांछित अनुतोष का कार्य लगभग पांच लाख रूपये अंकन 500000रू. के अन्दर आता है।
7. यह कि उक्त घटना कम सिटी शिवपुरी जिला शिवपुरी म0प्र0 के वार्ड क्रमांक 26 में आता है इस कारण उक्त बाद के संबंध में पूर्ण श्रवणाधिकार व क्षेत्राधिकार प्राप्त है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आवेदक / प्राचीगण की शिकायत पर से अनावेदकगण को जरिये समन आहूत कर उक्त कार्य गणुवत्ता युक्त तरीके से कराये जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। इति दिनांक 21.02.2023
आवेदक / प्रार्थी
1. प्रवीण त्रिपाठी पुत्र श्री ओंकारनाथ त्रिपाठी निवासी- राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी जिला शिवपुरी
2. चन्द्रभान सिंह सिकरवार पुत्र श्री रघुवीर सिंह सिकरवार निवासी होमगार्ड कार्यालय के पास पुरानी शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें