आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को तुलसी जी कलश यात्रा दोपहर 12 बजे से निकाली गई। जिसमें अनेक नगरवासी शामिल हुए। कथा क्रमशः 9 वे दिवस दिनांक 27 अप्रैल 2023 गुरुवार को हवन पूर्णाहुति एवम् भंडारे के साथ समापन होगी। कथा समय_प्रतिदिवस शाम 4 बजे से रहेगा। कथा स्थल_ महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पिछोर जिला शिवपुरी। आयोजक यजमान_श्री रूपसिंह पुत्र श्री मिहीलाल जी परिहार ने सभी भक्त जनों से धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें