Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: कथावाचक दया किशोरी जी के श्रीमुख से शुरू हुई महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में श्रीमद भागवत कथा, निकली कलश यात्रा

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पिछोर_नगर_में_श्रीमद्_भागवत_कथा_का_आयोजन_19 अप्रेल से शुरू हो गया है। #परम_पूज्य_जया_किशोरीजी_दीदी_अंतर्राष्ट्रीय_कथावाचक के मुखारविंद से श्रीमद् भागवतजी कथा, भजनों के साथ श्रवण करने का सौभाग्य तहसील पिछोर वासियों को प्राप्त हो रहा है।
आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को तुलसी जी कलश यात्रा दोपहर 12 बजे से  निकाली गई। जिसमें अनेक नगरवासी शामिल हुए। कथा क्रमशः 9 वे दिवस दिनांक 27 अप्रैल 2023 गुरुवार को हवन पूर्णाहुति एवम् भंडारे के साथ समापन होगी। कथा समय_प्रतिदिवस शाम 4 बजे से रहेगा। कथा स्थल_ महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पिछोर जिला शिवपुरी। आयोजक यजमान_श्री रूपसिंह पुत्र श्री मिहीलाल जी परिहार ने सभी भक्त जनों से धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129