
कोलारस के धाकड़ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टुकड़े टुकड़े करने की धमकी मिली, धमकाते हुए बोला, मेरे गांव आ तेरे टुकड़े टुकड़े कर दूंगा
शिवपुरी। कोलारस के धाकड़ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को किसी अंजान व्यक्ति ने टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दे डाली। बोला, मेरे गांव आ तेरे टुकड़े टुकड़े कर दूंगा। वीरेंद्र ने पता पूछा और कहा सुबह आ जाता हूं तो फोन काट दिया लेकिन जब कॉल बैक कर वीरेंद्र ने बातचीत की कोशिश की तो उक्त व्यक्ति ओकात पर आ गया और गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया। इस बार की जानकारी विधायक ने पुलिस को दी तो कोलारस टीआई मनीष शर्मा ने केस दर्ज कर लिया। घटना 12 अप्रेल की रात 9 बजे के पहले की हैं जब वे गौ शाला में थे। अब तक हुई पड़ताल में युवती के नाम की सिम और आरोन का नंबर सामने आया है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि फोन पर अज्ञात युवक अपशब्द कह रहा था। मैंने पूछा कौन बोल रहा है तो उसनेकहा कि मेरे गांव में आना, तुम्हें काट कर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। मैंने पूछा कहां से बोल रहे हो तो युवक ने फिर धमकी दी कि जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। मैंने टीआई को फोन कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि राजनीति में जब हम कार्य करते हैं तो जनता को लूटने वाले लोगों को पीड़ा होती है। ऐसे शुभचिंतक भी रहते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें