Responsive Ad Slot

Latest

latest

पांचवी-आठवीं के 56 हजार 197 विद्यार्थियों ने दी गणित की परीक्षा, 9 हजार 227 रहे गैरहाजिर

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर चल रहीं पांचवी और आठवीं कक्षा के गणित विषय का प्रश्न पत्र जो पहले 3 अप्रैल को होना था, इसे अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था।(कोलारस के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते एपीसी का दल)
शनिवार को यह प्रश्न पत्र संशोधित समय सारिणी के मुताबिक जिले के 297 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 से 4:30 बजे की पाली में आयोजित किया गया। इस परीक्षा में जिले भर में 65 हजार 424 परीक्षार्थी दोनों कक्षाओं के लिए नामांकित थे। इनमें से 56 हजार 197 परीक्षा देने पहुंचे और 9 हजार 227 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पांचवी के 28 हजार 509 जबकि आठवीं के 27 हजार 688 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी केंद्रों पर गर्मी ओर कोरोना के चलते ग्लूकोज व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई।
(परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते डीपीसी अशोक त्रिपाठी)
डीपीसी ने करैरा के केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा के विधिवत संचालन को लेकर जिला स्तर से अधिकारी लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में डीपीस अशोक त्रिपाठी ने शनिवार को उमावि दिनारा, उमावि डामरौन, मावि सलैया डामरौन, मावि दबरा सहित नवीन एकेडमी दिनारा का निरीक्षण किया। वहीं एपीसी उमेश करारे, अतर सिंह राजौरिया व सीएसी मनोज खत्री के दल ने एकीकृत मावि सेसई सड़क, मावि दीघौद, मावि बारई व शिवपुरी के आईपीएस जबकि एपीसी मुकेश पाठक ने मावि सतनवाड़ा सहित शहर के हैपीडेज व डेली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। इधर शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने दूरस्थ परीक्षा केंद्र मावि खांदी, गुरावल, कलोथरा, धौलागढ व इंदरगढ़ का निरीक्षण किया। 
कहां कितने रहे गैर हाजिर
उक्त परीक्षा में विकासखंडवार गैरहाजिर परीक्षार्थियों की बात करें तो शिवपुरी विकासखंड में पांचवी में 663 व आठवी में 957, पोहरी 438 व 888, पिछोर में 378 व 746, खनियाधाना में 472 व 968, कोलारस में 328 व 458, नरवर 383 व 562, करैरा में 290 व 444 व बदरवास में 429 व 823 गैरहाजिर परीक्षार्थियों को मिलाकर पांचवी में कुल 3381 व आठवी में 5846 गैरहाजिर रहे। सोमवार को आठवीं के संस्कृत विषय का निरस्त हुआ प्रश्न पत्र 297 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा।
इनका कहना है
-जिले के 297 परीक्षा केंद्रों पर पांचवी व आठवीं के गणित विषय की परीक्षा में 56 हजार 197 परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी जगह परीक्षा व्यवस्थित व शांति पूर्ण संपन्न हुई। विभिन्न दलों ने जिले भर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अशोक त्रिपाठी 
डीपीसी शिवपुरी











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129