Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका दुखद: रेत से भरे डंपर से टकराए ट्रक में फसे चालक को समय पर मिल जाता उपचार तो बच जाती जान, देर भले हुई लेकिन इंसानियत के वंदों ने पहुंचाया था अस्पताल

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। शिवपुरी झांसी फोरलेन पर रेत से भरे डंपर अंधाधुंध दौड़ते देखे जाते हैं। इनके वजन से फोरलेन कई जगह दबी कुचली दिखाई देती हैं। आज एक डंपर जो दौड़ तो नहीं रहा था लेकिन खड़े हुए एक डंपर ने ट्रक चालक की जान ले ली। दरअसल करैरा थानांतर्गत ग्राम सिल्लारपुर के पास सुबह 11:15 बजे एक ट्रक और रेत से भरे डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रक चालक को देरी से उपचार मिलने के चलते अस्पताल में मौत हो गई। ये हादसा ग्राम सिल्लारपुर के पास सुबह 11 बजे के लगभग हुआ। जब झाँसी की ओर से आ रहा एक ट्रक चालक सड़क पर खड़े एक रेत से भरे डंपर में पीछे से टकरा गया।  जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को दी लेकिन समय पर कोई भी नहीं पहुँचा। तब राहगीरों व ग्रामीणों ने ट्रक में फसे चालक को निकालने की जुगत शुरू की। इसमें समय लगा लेकिन जैसे तैसे उसे करैरा हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उपचार में देर हुई जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। चालक उन्नाव दतिया का रहने वाला था।


स्टेयरिंग में फस गया शरीर मुश्किल से निकाला
ट्रक टकराने से चालक का शरीर स्टेयरिंग में फसकर रह गया। इधर पुलिस और 108 एंबुलेंस भी मौके पर नहीं आई। तब लोगों ने ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर मोजूद लोगों के अनुसार कुछ लोग वीडियो बनाते रहे जबकि कुछ ने सूझ बूझ से उसे निकालने की कोशिश की। सामने आए वायरल वीडियो को देखे तो ऑपरेशन की रफ्तार साधन जुटाने से धीमी दिखाई दी। मोटी रस्सी से ट्रक के फसे हिस्से को खींचने की कोशिश और हितेची बुलवाना जेसे काम में देरी लगना स्वाभाविक हैं। दूसरी बात चालक को पानी पिलाकर दिलासा दी जाती तो वह घबराता नहीं। या हो सकता हैं खून भी ज्यादा बह गया हो जिससे बचने की उम्मीद जाती रही। 
फोरलेन की एंबुलेंस गायब
अक्सर देखा जाता हैं की टोल नाकों पर फोरलेन की एंबुलेंस दुर्घटना पर चौकस रहती हैं लेकिन शिवपुरी  झांसी फोरलेन जो कई जगह उखड़ी, टिकरी लगी हैं और हादसे की वजह बनती रहती हैं लेकिन उसकी एंबुलेंस गायब रहती हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129