स्टेयरिंग में फस गया शरीर मुश्किल से निकाला
ट्रक टकराने से चालक का शरीर स्टेयरिंग में फसकर रह गया। इधर पुलिस और 108 एंबुलेंस भी मौके पर नहीं आई। तब लोगों ने ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर मोजूद लोगों के अनुसार कुछ लोग वीडियो बनाते रहे जबकि कुछ ने सूझ बूझ से उसे निकालने की कोशिश की। सामने आए वायरल वीडियो को देखे तो ऑपरेशन की रफ्तार साधन जुटाने से धीमी दिखाई दी। मोटी रस्सी से ट्रक के फसे हिस्से को खींचने की कोशिश और हितेची बुलवाना जेसे काम में देरी लगना स्वाभाविक हैं। दूसरी बात चालक को पानी पिलाकर दिलासा दी जाती तो वह घबराता नहीं। या हो सकता हैं खून भी ज्यादा बह गया हो जिससे बचने की उम्मीद जाती रही।
फोरलेन की एंबुलेंस गायब
अक्सर देखा जाता हैं की टोल नाकों पर फोरलेन की एंबुलेंस दुर्घटना पर चौकस रहती हैं लेकिन शिवपुरी झांसी फोरलेन जो कई जगह उखड़ी, टिकरी लगी हैं और हादसे की वजह बनती रहती हैं लेकिन उसकी एंबुलेंस गायब रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें