ग्वालियर। तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मानस भवन, ग्वालियर में तुलसी साहित्य परिसर का लोकार्पण कृपामय सानिध्य महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज (ददरौआ धाम) महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 हरीदास नागा जी महाराज (जडेरूआ धाम) में होने जा रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (भारत सरकार) करेंगे। मुख्य अतिथि द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री (भारत सरकार) और विशिष्ठ अतिथि श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी (सांसद, ग्वालियर) एवम डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार जी (महापौर, ग्वालियर) होंगी। कार्यक्रम रविवार, दिनांक: 16 अप्रैल 2023 वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी विक्रमी संवत 2080 प्रातः 10 बजे को सम्पन्न होने जा रहा है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मानस भवन, ग्वालियर की ओर से इस शुभ अवसर पर आपकी गरिमामय उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें