इधर खजाना लुटाने की होड़
एक तरफ गर्मी से हलाकान लोग कूलर, एसी की ख़रीद में जुटे हैं तो दूसरी तरफ दुकानदारों ने ग्राहकों को ललचाने के सभी प्रयास शुरू कर दिए हैं। एक दूसरे से होड़ के चलते भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं तो फाइनेंस भी उपलब्ध हैं। वो भी जीरो प्रतिशत ब्याज और जीरो फाइल चार्ज पर। बस आपकी पारखी नजर बाज की तरह तेज होनी चाहिए तो समझिए बजट के अंदर आपका घर कूल कूल होगा और जेब ज्यादा हल्की नहीं होगी। नगर के अग्रणी और तीन प्रतिष्ठित शो रूम इन दिनों दरियादिल हो गए हैं। यानी की निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड, राठी एंड संस न्यू ब्लॉक, अग्रवाल अप्लाइंसेज विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें