ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के दो पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की हैं। लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार श्री अवध आनंद तथा भास्कर एवं आचरण में अपनी सेवाएं दे चुके पत्रकार श्री राम किशोर अग्रवाल को कैंसर रोग से पीड़ित होने के चलते सहयता प्रदान की। इन दोनों पत्रकारों की बीमारी के संबंध में जब उन्हें अवगत कराया गया तो द ग्रेट सिंधिया ने दोनों सम्मानीय पत्रकारों को इलाज के लिए 25, ₹25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।
डॉ केशव पांडे ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर पत्रकारों को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए द ग्रेट सिंधिया से निवेदन किया था।
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर सचिव सुरेश शर्मा फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटू जायसवाल के अलावा स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के महासचिव गुरु शरण सिंह अहलूवालिया के अलावा सैकड़ों पत्रकार साथियों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें