शिवपुरी। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू होने से पहले निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां कराई जा रही हैं। जिसके तहत आयोग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। 17 अप्रैल से इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है, और 16 मई तक अभियान चलाया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नये नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा मृतक मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। बीएलओं अपने मतदान केन्द्र के अंतर्गत घर-घर जाकर उक्त कार्य कर रहे हैं। मतदाता सूची में एक ही नाम के कई मतदाताओं के नाम होते हैं। ऐसे मतदाताओं को अभियान के दौरान पहले ही चिन्हित किया जा रहा है। सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक ही नाम के कई व्यक्ति मिलने पर उनकी पहचान कर उनका आधार नंबर एकत्रित करेंगे, ताकि दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं के नाम एक स्थान से हटाये जा सके। जिन मतदाताओं के नाम के आगे सरनेम नहीं लिखा है, उसमें भी अभियान के दौरान सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा निर्वाचक नामावली से मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। मतदाता सूची में दर्ज खराब गुणवत्ता वाले फोटो तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को रंगीन फोटों में बदलने का काम भी इस अभियान के दौरान किया जा रहा है। आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी मतदान केन्द्र का भवन खराब है तथा उसकी जगह नया भवन बन गया है या मतदान केन्द्र पर 1500 सेअधिक मतदाता हो गए हैं, अथवा मतदाता को मतदान केन्द्र पहुंचने के रास्ते में कोई प्राकृतिक अवरोध नदी, नाला पाया जाता है, तो ऐसे मतदान केन्द्रों को बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के माध्यम से चिन्हित कराया जा रहा है। इसके अलावा बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं संबंधी जानकारी (AMF) का परीक्षण भी करने को कहा गया है। इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग बीएलओ सुपरवाईजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें