शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती मनाने जा रही हैं। इस समारोह के अवसर पर वीर गाथा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 22 मई 2023 को नगर के महाराणा प्रताप चौक, थीम रोड शिवपुरी पर होगा। जिसमें कवि गौरव चौहान वीर रस (इटावा), दिनेश याग्निक वीर रस (रायसेन ),
डॉ रामकिशोर उपाध्याय वीर रस (ग्वालियर), डॉ. एच. पी. जैन गीतकार, आशुतोष शर्मा वीर रस, आशीष पटेरिया व्यंगकार, अंजली गुप्ता गीतकार शिवपुरी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें