Shivpuri शिवपुरी। यूआईटीआरजीपीवी uitrgpv शिवपुरी में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस 11 मई को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सतनवाड़ा स्थित अभियांत्रिकी संस्थान, यूआईटीआरजीपीवी शिवपुरी में, विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत के सहयोग से 11-12 मई 2023 को 'राष्ट्रीय तकनीकी दिवस' को उत्सव के रूप में मनाया जाएगाI इस उत्सव का विषय 'इंटीग्रेटेड अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर' हैI यूनाइटेड नेशंस के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में तकनीकी के महत्व को नकारा नहीं जा सकता हैI इन्हीं उद्देश्यों में अपनी सहभागिता संपूर्ण क्षेत्र के साथ सुरक्षित करने हेतु इस तकनीकी उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैI इसमें मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल एवं राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ, अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञ व्याख्यान देंगेI
इस आयोजन में, छात्र एवं छात्राओं के लिए, विभिन्न श्रेणियां जिसमें आईडियाथान, वेस्ट मटेरियल से पोस्टर मेकिंग, पौराणिक एवं आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिकों का जीवन-वृत डाक्यूमेंट्री एवं प्रोटोटाइप मॉडल प्रस्तुति के तहत प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया हैI इसमें मेजबान संस्थान सहित, शिवपुरी एवं आसपास स्थित विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों, एवं पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगेI
कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्य सलाहकार, निदेशक यूआईटीआरजीपीवी शिवपुरी, प्रोफेसर राकेश सिंघई ने बताया की यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा एवं नया प्रयास है, जहां विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर तकनीकी क्षेत्र में चल रहे नए विकास एवं नए आयामों पर चर्चा की जाएगीI उन्होंने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम ना सिर्फ तकनीकी जागरूकता को क्षेत्र में प्रसारित करेगा, अपितु विद्यार्थियों के अंदर एक एंटरप्रेनियर या अपने स्वयं के स्टार्टअप द्वारा स्टैंड अप इंडिया, स्वर्णिम भारत और भारत के विश्व गुरु बनने के सपने में अपना सहयोग सुनिश्चित करेगाI कार्यक्रम के अंत में, प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित भी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें