शिवपुरी। सपाक्स पार्टी ने भी रेल मंत्री रेल मंत्रालय, भारत सरकार को जिलाधीश के माध्यम से एक पत्र भेजा हैं। जिसमें ग्वालियर इटावा मेमू ट्रेन को गुना तक चलाये जाने की मांग की हैं। पत्र में लिखा की रेल विभाग द्वारा दिनांक 7 मई 2023 से ट्रेन क्रमांक 01891 एवं 01892 को ग्वालियर से इटावा के बीच मेमू चालू की है। उक्त ट्रेन दिन के 11.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अनावश्यकरुप से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहेगी। चूकि वर्तमान में गुना से ग्वालियर के बीच दिन में सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक कोई ट्रेन इस ट्रैक पर नहीं है। हमारी पार्टी काफी समय से इस सुविधा की मांग करती आ रही है। अतः माननीय से निवेदन है कि उक्त मेमू ट्रेन को इटावा से गुना तक चलाये जाने का कष्ट करें ताकि गुना शिवपुरी क्षेत्र की जनता को भी रेल सुविधा का लाभ मिल सके। महेन्द्र कुमार दुबे (जिला संयोजक), गजेन्द्र सिंह सोलंकी (जिलाध्यक्ष), सूरज जैन (कोषाध्यक्ष), हरीशंकर दुबे (उपाध्यक्ष) ने पत्र भेजा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें