
dhamaka अच्छी खबर: ग्वालियर से शिवपुरी के बीच चलाई जाए मेमू ट्रेन, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने लिखा द ग्रेट सिंधिया सहित रेलवे चेयरमैन को पत्र
शिवपुरी। रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सदैव अग्रणी और सजग रहती आई जिले की सामाजिक संस्था चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने इस बार भी यात्री सुविधाओं पर पहल करते हुए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेलवे चेयरमैन अनिल लाहोटी को मेमू ट्रेन ग्वालियर से शिवपुरी के बीच चलाए जाने की मांग करते हुए पत्र लिखा हैं। उन्होंने लिखा है की वर्तमान में 7 मई से ग्वालियर इटावा के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत की गई हैं। झांसी मंडल द्वारा ग्वालियर-इटावा ट्रेन नंबर 01891 और 01892 इटावा - ग्वालियर के बीच चलाई जाने लगी हैं, यह ट्रेन इटावा से 7:10 बजे चलकर 11:30 बजे ग्वालियर आएगी और ग्वालियर से शाम 5:30 बजे चलकर 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी। इस बीच के समय का सदुपयोग हो सकता हैं, बशर्ते ग्वालियर-शिवपुरी ग्वालियर के बीच इस ट्रेन को चला दिया जाए। वर्तमान में ग्वालियर आने-जाने के लिए शिवपुरी से दिन भर कोई ट्रेन नहीं हैं और ट्रैक, स्टेशन, स्टाफ खाली रहता हैं। इससे सभी को काम मिलेगा और यात्रियों को भी बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए क्षेत्रवासी कई सालों के दिन के समय ट्रेन की मांग कर रहे हैं। ग्वालियर-इटावा गाड़ी 11:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 6 घंटे ग्वालियर स्टेशन पर रहेगी। अतः मेमू ट्रेन को शिवपुरी तक बढ़ाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं है। इस समय ट्रैक खाली है और 6 घंटे में शिवपुरी-ग्वालियर का चक्कर आराम से लगाया जा सकता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें