Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: उतराखंड के बदमाशों को मय हथियार एसपी रघुवंश की कोतवाली और फिजिकल टीम ने दबोचा, सादिक अली, फुरकन अली, रजाकत अली, सैफअली खान निवासी गूडरभोज जिला उदयसिंहनगर उत्तराखण्ड गिरफ्तार

सोमवार, 8 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोतवाली सहित फिजिकल थाना पुलिस की टीम को बीती रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। लूट की साजिश रचते हुए उत्तराखंड के बदमाशों को मय हथियारों के गिरफ्तार कर लिया हैं। एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। बता दें की पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के दिशा निर्देशन में अपराधो की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये लगातार अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में पुलिस की सजगता से एक घटना को घटित होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 07-08.05.23 की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली की कि 18 बटालियन के पास कुछ लोग किसी बस या ट्रक को लूटने की साजिश रच रहे हैं। जानकारी प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया, टीआई देहात विकास यादव एवं थाना प्रभारी फिजीकल अरविन्द छारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपीगण सादिक अली पुत्र लियाकत अली, फुरकन पुत्र जाफर अली, रजाकत अली उर्फ लावरिया पुत्र जलालुददीन सैफअली खान पुत्र मोहम्मददीन नि० गूडरभोज जिला उदयसिंहनगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर इनके कब्जे एक 315 का कटटा, 2 कारतूस, एक फरसा एक लोहागी एक सरिया जप्त कर आरोपियों द्वारा वीडियों कोच बस या ट्रक को लूटने की योजना को सफल होने से पूर्व ही इन्हें गिरफ्तार कर विफल कर दिया। इनका एक साथी दिलशाद अधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त सराहनीय कार्य के लिये थाना कोतवाली, थाना देहात, थाना फिजीकल के बल की सराहनीय भूमिका रही।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129