
आईटीबीपी ITBP में पदस्थ जवान प्रमोद यादव की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत
शिवपुरी। आईटीबीपी में पदस्थ एक जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा। जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय प्रमोद यादव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर कस्बे के रहने वाले थे। रविवार की दोपहर प्रमोद यादव आइटीबीपी कैंपस में ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान दोपहर 2 बजे के लगभग सीने में एकाएक दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल अन्य आईटीबीपी के जवानों की मदद से प्रमोद को शिवपुरी के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।रविवार की शाम प्रमोद यादव के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। आज पीएम के बाद प्रमोद यादव के पार्थिव शरीर को आइटीबीपी के ट्रक के जरिए प्रमोद यादव के गृह ग्राम चकरनगर रवाना किया गया। करीब 5 घंटे के सफर के बाद शहीद प्रमोद यादव का शव चकरनगर पहुंचेगा। जहां आज शाम राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि अमर शहीद प्रमोद यादव के पार्थिव शरीर को लेने उनका एक भाई शिवपुरी पहुंचा हुआ जो उनके पार्थिव शरीर के साथ ग्रह ग्राम चकरनगर की ओर रवाना होगा। यादव अपने पीछे दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए है। शहीद प्रमोद यादव की पत्नी का निधन तीन साल पहले ही केंसर की बीमारी के चलते हो चुका है।शहीद प्रमोद यादव के निधन की खबर से शिवपुरी आइटीबीपी सहित परिजनों के बीच शोक की लहर है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें