पिछोर। प्रदेश शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर एसडीएम आईएएस अरविंद्र शाह ने मंगलवार को जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जिसमें ओलावृष्टि सहायता शासकीय तथा निजी जमीनों पर अवैध कब्जा नामांतरण बटवारा मध्यान भोजन, उर नदी बृहद परियोजना में किसानों की जमीन के मुआवजे ओलावृष्टि आदि अनेक समस्या संबंधी आवेदन दिए गए जिसमें एसडीएम ने कुछ समस्याओं के लिए जांच के आदेश दिए तो वही कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया इसी क्रम में खनियाधाना निवोदा निवासी चंदन पुत्र भूरा आदिवासी ने आवेदन दिया कि उर नदी बांध परियोजना में उसकी जमीन ले ली गई पर मुआवजा आज तक नहीं दिया जिस पर एसडीएम ने जांच के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया वही बालकृष्ण पुत्र देवीलाल निवासी चंदावनी ने शिकायत दर्ज कराई की भगवानदास पाल आदि व्यक्तियों द्वारा हरे भरे पेड़ काट लिए गए इसके अलावा ग्राम पंचायत बामोर निवासी सुखवती कोली ने विद्यालय में मध्यान भोजन नियमित न मिलने की शिकायत दर्ज कराई शिकायतों के इस क्रम में ग्राम पंचायत हरथोन निवासी रघुवीर सिंह पुत्र हमीर सिंह यादव ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायती आवेदन देकर कहा कि उसकी ओलावृष्टि में धनिया की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई और मुआवजा एक पैसा नहीं मिला जनसुनवाई में बामोर कला से पहुंचे लोगों ने बताया कि बामोर कला का प्राचीन तालाब कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया जिससे बड़ी मात्रा में पानी की निकासी बर्बादी हो रही है जिस पर एसडीएम ने तत्काल जनपद सीईओ खनियाधाना को कार्रवाई करने के निर्देश दिए इसी प्रकार पिछोर के ग्राम पंचायत नाद में बरसों पुरानी पानी की टंकी के क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना की संभावना के मद्देनजर ग्रामीण में शिकायत दर्ज कराई की उसे गिरा दिया जाए वरना कोई बड़ी घटना हो सकती है जिस पर एसडीएम की जनसुनवाई में मौके पर ही उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ पुष्पेंद्र व्यास से मामले की जानकारी ली और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर आदि को बुलाकर टंकी गिराने के निर्देश दिए इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत चमरौआ में दो लोगों द्वारा राजस्व की लगभग 100 बीघा जमीन पर कब्जा कर खेती कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके एसडीएम ने संबंधित विभाग को मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में एसडीएम पिछोर को 25 से 30 आवेदन प्राप्त हुए जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों ने बताया कि नवागंतुक आईएएस एसडीएम अरविंद शाह के आ जाने से जनसुनवाई प्रारंभ हो गई है जिससे लोगों की समस्याओं के निराकरण हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें