Shivpuri शिवपुरी। नगर पालिका हजारों रुपए प्रति घंटे पर कई हितेची और पोकलेन से नाले सफाई के दावे कर रही हैं लेकिन हालत इतनी ज्यादा खराब हैं की वह लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। ये फोटो नगर की ठंडी सड़क स्थित शंकर कॉलोनी का हैं। सरकारी स्कूल और पारस गोदाम के पास जाने वाले रास्ते पर ठेकेदार ने नाला सफाई कर सड़क पर कचरा इकट्ठा कर दिया हैं। इतना ही नहीं कचरा डंपिंग स्टेशन भी यहां अघोषित तोर पर सफाई कर्मियों ने बना लिया हैं। अब बे मोसम की बारिश के चलते इस गंदगी से बदबू आने लगी हैं जिससे शंकर कॉलोनी के लोगों का रास्ते से निकलना और घरों में रहना तक मुश्किल हो गया हैं। लोगों ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ को मौके पर आमंत्रित कर नरकीय जीवन से निजात दिलाने की गुहार लगाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें