शिवपुरी। जिले की करैरा तहसील में भागवत कथा श्रवण करने आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इस विशाल भागवत कथा के मुख्य यजमान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जसवंत जाटव और उनकी धर्मपत्नी हैं।
करैरा के सिद्ध धार्मिक मंदिर बगीचा सरकार हनुमान मंदिर की कृपा कृषि उपज मंडी स्थित कथा स्थल दयाल मैरिज गार्डन पर अनवरत बरस रही है। साध्वी दीदी ऋतंभरा के श्री मुख से ज्ञान की अविरल धारा बह रही है।
इस क्रम में अब तक सुखदेव मंगलाचरण, वराह-कपिल अवतार कथा, प्रहलाद-चरित्र समुद्र-मंथन-प्रसंग और वामन-अवतार-कथा, गंगा-अवतरण प्रसंग,श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नंद बाबा के घर कृष्ण-जन्मोत्सव
इस क्रम में अब तक सुखदेव मंगलाचरण, वराह-कपिल अवतार कथा, प्रहलाद-चरित्र समुद्र-मंथन-प्रसंग और वामन-अवतार-कथा, गंगा-अवतरण प्रसंग,श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नंद बाबा के घर कृष्ण-जन्मोत्सव
मनाया गया। आज 2 मई उद्धव गोपीचंद संवाद, श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह महोत्सव और फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
3 मई को भगवान कृष्ण की लीला, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष और अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति और अत्यंत विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें