पार्षद नीलम बघेल खासे गुस्से में थी उन्होंने कहा कि चार साल पहले टेंडर लेकर अर्पित ने सड़कें ली थी उनका अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है। डॉक्टर रघुवंशी के पास वाली गली में लोग गिर रहे हैं लेकिन वहां पर ठेकेदार सुध नहीं ले रहा है। इसके चलते हम उस कॉलोनी में जा भी नहीं पाते। पार्षद नीलम बघेल ने कहा कि महाराज साहब दो बार उसी सड़क का भूमि पूजन कर चुकी हैं लेकिन आज दिनांक तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ हैं। आरंभ में उन्होंने ठेकेदार कहकर आरोप जड़े लेकिन जब मीडिया ने नाम पूछा तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा की मोटी मोटी चेन पहनकर अरब पति बन गए। शहर में खुद काम करते नहीं और किसी को करने भी नहीं देते। लोगों से कहते हैं पार्षद पीछे घूमेंगे तब सड़क बनेंगी तो बताइए उनके पीछे कौन घूमेगा।उन्होंने अखबार में उनके वार्ड की प्रकाशित किसी खबर को दिखाते हुए कहा की खुद की डाली खराब सड़क का फोटो नहीं छापा। लाइट खराब ये छापा क्या लाइट खराब नहीं हो सकतीं। कुल मिलाकर आज नीलम बघेल ने ठंडी जनसुनवाई में तड़का लगा डाला। उनका ये भी कहना था की सीएमओ हो या कोई भी उसके खिलाफ कोई आगे नहीं आता, फिर ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट क्यों नही किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें