लाचार दिखाई दिए सिंघम
ट्रैफिक नियमों का डंडा बाइक चालान, स्कूल बसों पर लगातार चलाने वाले ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंघम बीती रात लाचार नज़र आए। पहले तो कॉल बेटिंग में उन्होंने आधे घंटे बाद कॉल अटेंड किया। उसके बाद जाम पर बोले ट्रैफिक कर्मी लगाए हैं। जब उनको बताया की तीन किमी के हिस्से में वर्दी का कहीं कोई नामो निशान नहीं तो बोले पुलिस मनियर में जाम खुलवाने गई हैं। बाराती लड़ने पर उतारू होते हैं। अभी कोतवाली से बल मौके पर भिजवाया हैं। उनकी लाचारी इसी तरह रही तो किस तरह जाम से निजात मिलेगी। आज दो मई से चार मई तक जोरदार शादियां हैं, देखना होगा क्या व्यवस्था नजर आती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें