शिवपुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के प्रथम नगर आगमन पर सेवादल कांग्रेस द्वारा सेवादल की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के नेतृत्व में सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जाटव के द्वारा कथामिल के सामने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने संक्षिप्त स्वागत उद्बोधन में सभी सेवादल कांग्रेस की महिलाओं से आह्वान किया कि आने वाला समय में अब सेवादल महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी बड़ने वाली है क्योंकि अब निकट समय में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए कांग्रेस के अंग बनकर चुनावो में अपनी महती भूमिका निभाए। इस अवसर पर सेवादल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंदु जैन पर यह जिम्मेदारी देकर उन्हें निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में सेवादल महिला कांग्रेस अच्छे से काम कर रही है इसलिए अब संगठन और अधिक सशक्त बनाकर कार्य करे। इस स्वागत समारोह के दौरान सुश्री इंदु जैन एवं राजकुमारी जाटव के द्वारा माला पहनाकर, रोली टीका लगाकर शॉल एवं श्री फल भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल जी एवं प्रभारी रश्मि पवार जी का भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह के अवसर पर सेवादल महिला कांग्रेस से गीता खटीक, पार्वती जाटव, शिवकुमारी जाटव, राजकुमारी शर्मा, राजकुमारी खान, लक्ष्मी शाक्य, रूपाली खंडेलवाल, शिल्पी राय, ज्योति जाटव, बिंदु जाटव, मीना जाटव, सरोज आदि कई महिला कॉंग्रेस सेवादल महिलाएं मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें