शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ की 9 मई को गांधी आश्रम से नारी सम्मा्न अभियान की शुरुआत होगी।
आज 4 मई को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यालय पर संपन्नं हुई जिसमें कार्यक्रम की मुख्यण अतिथि शिवपुरी जिले की प्रभारी श्रीमती रश्मि शर्मा ने सभी नवगठित प्रबंध कार्यकरिणी के पदाधिकारियों को संबोधित किया और अपेक्षा व्यटक्त की व जिस जबाबदेही के लिए आपको मनोनीत किया गया है आप उसका निष्ठा पूर्ण निर्वाहन करते हुये कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों के बीच पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगें। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यंक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने नवगठित प्रबंध कार्यकारिणी को संबोधित करते हुये विस्ता र से चर्चा करते हुये कहा की नारी सम्मान अभियान कांग्रेस का महत्वपूर्ण और अहम कार्यक्रम हैं और कांग्रेस ने मातृशक्ति के सम्माोन में तथा उन्हेंत संबल प्रदान करने इसकी शुरूआत की है जिसमें 1500 रू. हर महिला को सम्मान निधि और प्रति गैस सिलेंडर मात्र 500 रू में हर माह दिये जाएंगे साथ ही 300 रू में 300 यूनिट बिजली हर घर को दी जावेगी। यह अभियान समूचे प्रदेश में चलने वाला है साथ ही इस अभियान को सफल बनाने बूथ लेवल कमेटियों को सजग रहते हुये अधिक-से-अधिक फॉर्म भरने का कार्य करना है जिससे कांग्रेस के इस अभियान से कोई अछूता न रहने पाये। बैठक में बड़ी तादाद में नव मनोनीत प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्ये उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी शहर के उपाध्यक्ष चंद्रकांत मामा ने किया और आभार शहर ब्लॉतक के अध्य्क्ष मोहित अग्रवाल ने व्य्क्त किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी शहर प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र् शर्मा भुल्ले ने प्रेस को दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें