शिवपुरी। नगर की पॉश श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी में नपा ने पानी और गैस लाइन बिछाने गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, अब उनमें बेमौसम बारिश का पानी भर गया हैं जिससे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। ये गड्ढे दो अलग अलग कारणों से खोदे गए हैं। एक तो घरेलू गैस की लाइन बिछाने और दूसरी मड़ीखेड़ा पेयजल की लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए लेकिन इनको बंद नहीं किया अब बारिश होने से मुसीबत बढ़ गई हैं। यहां के निवासी ओपी गुप्ता आदि ने बताया की वाजपेई के मकान से गौतम विहार पुलिया तक गेस कंपनी ने गढ्ढे खोदे एवं नगर पालिका की लेवर द्वारा टावर वाली गली में मडीखेडा लाईन जोडने के लिए खोदा गढ्ढा बंद न करने से गढढो में पानी भर गया है जिससे राहगीर और वाहन चालक गिर रहे हैं। कृपया नगर पालिका अधिकारी ध्यान दे समस्या का निराकरण करने का कष्ट करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें