Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नगर पालिका और यातायात विभाग ने 4 मई को नगर में बड़ा अभियान चलाया, नगर के अलग अलग हिस्सों में लगने वाले हाथ ठेलों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करवाना शुरू किया, दुकानदार बोले, धन्यवाद कलेक्टर, एसपी और नपाध्यक्ष, शहर के लिए सालों से जरूरत थी इस काम की

गुरुवार, 4 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर पालिका और यातायात विभाग ने 4 मई गुरुवार को नगर में बड़ा अभियान चलाया। नगर के अलग अलग हिस्सों में लगने वाले हाथ ठेलों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करवाना शुरू कर दिया हैं। नपा के सीएमओ केएस सगर हाईकोर्ट पेशी पर थे इसलिए सुधीर मिश्रा आदि के साथ ट्रेफिक प्रभारी रणवीर सिंह ने इन ठेलों को पुरानी मंडी में जाने निर्देशित किया। जब तक ये ठेले शिफ्ट नहीं होंगे तब तक उन्हे बाजार में कहीं भी नहीं खड़े होने दिया जाएगा। नगर के दुकानदारों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार, एसपी रघुवंश सिंह और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केएस सगर, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह को धन्यवाद दिया। कहा की इससे सड़कों पर ट्रेफिक व्यवस्थित होगा। साथ ही लोगों को भटकने की बजाए एक हो स्थान पर सभी वस्तु मिलने लगेंगी। 
जो ठेके रात भर से खड़े थे किए जब्त
ट्रैफिक और नपा अमले ने सड़कों पर परमानेंट खड़े हाथ ठेलों को जब्त किया। जब उनके मालिक आए तो उन्हें पुरानी अनाज मंडी जाने कहा। 
थोक मंडी हवाई अड्डे, कोर्ट रोड वाली थोक की जगह
कोर्ट रोड की मंडी को अभी वाली थोक मंडी में भेजने की बात तय हुई हैं जबकि थोक मंडी को नपा की तैयार पड़ी हवाई पट्टी की मंडी में भेजा जाएगा जिस पर अवैध रूप से कुछ थोक सब्जी व्यवसाई  और रेत फड़ वालों ने कब्जा जमाया हुआ हैं। उनको हटाकर ठीक मंडी शहर के बाहर भेजी जा सकेगी।
कलेक्टर सर वो काम होगा जो सदियों से नहीं हुआ
शहर के कोर्ट रोड, राजेश्वरी रोड, न्यू ब्लॉक, धर्मशाला रोड, गांधी चौक , गुरुद्वारा आदि इलाकों में लगने वाले चाट, फल, सब्जी के हाथ ठेलों को पुरानी अनाज मंडी में लगाने का फैंसला किया हैं। अनाज मंडी में होकर जॉन तैयार कर चूना डालकर प्लाटिंग कर दी गई हैं। लेट बाथ और रात में लाइट की व्यवस्था कर दी हैं। अगर ये मुहिम सफल हुई तो शिवपुरी इतिहास लेख देगी क्योंकि आज तक नगर पालिका ने नगर में कहीं भी होकर जॉन के लिए स्थान चिन्हित नहीं किया था जिसके चलते पूरा शहर हाथ ठेलों के हवाले था। लेकिन कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जब पहलीबार नगर में भ्रमण किया और इस अव्यवस्थित कारोबार को देखा तो नपा को होकर जॉन का चुनाव करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर नपाध्यकाच गायत्री शर्मा, सीएमओ केएस सगर ने टीम के साथ पुरानी अनाज मंडी को होकर जॉन बनाना तय किया। फिर तैयारी की गई और नगर में इस नए मार्केट को लेकर मुनादी करवाई साथ ही अखबार से लेकर धमाका की तरह ऑनलाइन पोर्टल से लाखों पाठकों तक इस बात को पहुंचाया हैं। अब हाथ ठेले पुरानी अनाज मंडी में ही लगेंगे। जिससे लोगों को फल, चाट, सब्जी आदि सभी एक जगह उपलब्ध होगी। 
जो नहीं आए पुरानी मंडी वो जाए वार्डों में
ट्रैफिक प्रभारी ने कहा की सभी ठेले पुरानी मंडी में ही लगाने होंगे। जिसको आपत्ति हो वो korona की तरह वार्डो में जाकर कारोबार कर सकते हैं। लेकिन बाजार में हाथठेले नहीं लगाए जायेंगे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129