शिवपुरी। शहर में पहली बार क्रिएटिव टेल्स की संचालक श्रीमति मधु जैन द्वारा रेज़िन आर्ट वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें महिलाओ एवं 15 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं को रेज़िन आर्ट की बारीकियों से अवगत कराया गया और रेज़िन वॉल क्लॉक बनाना सिखाया गया ।
मधु जैन ने बताया कि कला की कोई सीमा नही होती, समय के साथ कई नई कलाएं आती रहती है, जिसे प्रोत्साहन की जरूरत है ।इससे छोटे-छोटे ज्वेलरी, सजावटी समान के साथ उपयोग में लाए जाने वाले सामान जैसे ट्रे, घड़ी,पूजा थाली, राखी, की-रिंग, कास्टर्स , टेबल टॉप, भी बनाए जा सकते हैं। आगे भी इस तरह की कई और वर्कशॉप शिवपुरी शहर में जल्द ही आयोजित की जायेगी, जिसमे ट्रे वॉल क्लॉक कास्टर्स की-रिंग शोपीस आदि बनाना सिखाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें