Shivpuri शिवपुरी। देश भर में चर्चा की वायस बनी हुई केरला स्टोरी देखने की उत्सुकता हर किसी के मन में हैं। पश्चिम बंगाल ने इस फिल्म को बैन कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं की धर्मांतरण और महिलाओं के संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म सच्चाई के करीब हैं। यही वजह हैं की शिवपुरी में भाविप की वीर तात्या टोपे शाखा की तरफ से महिलाओं, बेटियों को इस रविवार 14 मई को ये फिल्म थियेटर में निशुल्क दिखाने की तैयारी हैं। अगर आप भी केरला स्टोरी फिल्म देखना चाहती हैं तो बिना देर किए उक्त फिल्म की बुकिंग के लिए खबर में दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की महिला इकाई द्वारा प्रायोजित "केरला स्टोरी" फिल्म निःशुल्क सिर्फ महिलाये, बहन बेटियां के लिए 14 मई 2023 रविवार को 12:00 से 3:00 के शो बुकिंग के लिए संपर्क करें
श्रीमति शिखा बंसल 9407230500
श्रीमति सिम्पल गोयल 9425724070 श्रीमति नीतू गोयल 9406507666
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग
अध्यक्ष योगेश अग्रवाल
सचिव नवीन गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें