Responsive Ad Slot

Latest

latest

निशुल्क ब्राह्मण विवाह सम्मेलन का श्रीगणेश पूजन, महिला संगीत 17 को ग्वालियर में

गुरुवार, 11 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
रजिस्ट्रेशन का शिवपुरी में 12 को अंतिम दिन
शिवपुरी। ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन समिति ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 30 मई गंगा दशहरे पर होने जा रहा हैं। 
निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के मुख्य परामर्शदाता पुरूषोत्तम कांत शर्मा एवं राकेश बिरथरे ने बताया कि ग्वालियर में प्रथम  बार निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर आज कोर कमेटी की बैठक स्वागताध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता में भारद्वाज मेंशन ,दौलतगंज, लश्कर पर सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज ने किया। आभार महिला संयोजिका श्रीमती हनी शर्मा ने किया। सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन 12 मई हैं। श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथीखाना एवं श्री राकेश बिरथरे अशोक विहार कॉलोनी शिवपुरी पर फार्म निशुल्क जमा होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मई को दोपहर 3 बजे श्री राम मंदिर फालका बाजार लश्कर से ब्राह्मणों के दूल्हों की सामूहिक बारात बग्गियों पर शहनाई, बैंड बाजे, डीजे साउंड के साथ निकाली जाएगी। बारात का स्वागत सनाढ्य, भार्गव, आदि गौड़, कान्यकुब्ज, ब्रह्म भट्ट, जिझोतिया, ऋषीश्वर बरूआ, महाराष्ट्रीयन, ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड, ब्राह्मण रेजीमेंट सहित अनेकों संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। गोधूलि बेला में पाणिग्रहण संस्कार होगें। रात 9 बजे शुभ विदाई समारोह होगा।
ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन का श्री गणेश पूजन एवं पीली चिट्ठी लेखन तथा भव्य महिला संगीत दिनांक 17 मई को शाम 5 बजे किया जाएगा। 17 मई को वर एवं वधू पक्षों के परिवार जनों को परिचय पत्र एवं भोजन के कूपन तथा मंडप की पूजन सामग्री समिति द्वारा दी जाएगी । इस अवसर पर महिला संगीत के लिए भगवान श्री कृष्ण राधिका के स्वरूपों में फूलों के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। इसके लिए सभी ब्राह्मण परिवारों की महिलाओं को खुला आमंत्रण दिया गया है।
26 मई को वर वधु पक्ष अपने ही घर में लगून 27 मई को हल्दी तेल 28 मई को मेहंदी और 29 मई को मंडप का आयोजन करेंगे।उक्त निर्णय कोर कमेटी की बैठक में डॉक्टर जयवीर भारद्वाज, प्रकाश नारायण शर्मा, रामनारायण मिश्रा, श्याम बाबू शर्मा, तीरथ मिश्रा, सोनू बाजपेई, नितिन मिश्रा, रवीन्द्र नाथ नायक, गिरिराज गुरु, डॉ मुन्नालाल शर्मा, हेमंत एडिशन शर्मा, अवनीश ललित गौड़, रवि आनंद गौड़, श्रीमती हनी शर्मा, श्रीमती प्रिया अनुराग शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा जी उपस्थिति में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129