नरवर। विकासखंड की ग्राम पंचायत चकरामपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 94 जोड़ों का विवाह हुए। नरवर आज दिनांक को नरवर विकासखंड के चक रामपुर में 94 जोड़ों का विवाह संपन्न पूर्ण रीति रिवाज व वेद मंत्रों द्वारा के उच्चारण द्वारा पंडित बांके बिहारी द्वारा संपन्न कराया गया उक्त सम्मेलन में ग्वालियर डबरा पिछोर करेरा खनियाधाना नरवर पोहरी कोलारस बदरवास शिवपुरी से आए नवीन जोड़ों को परिणय सूत्र में बनाया गया इसमें शासन मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को प्रोत्साहन राशि ₹49000 शासन द्वारा स्वीकृत की गई है जोकि चार-पांच दिन में बधू के खाते में के खाते में पहुंच जाएगी उक्त विभाग स्थल पर जनपद पंचायत नरवर द्वारा वर वधु पक्ष के 20-20 लोगों को भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी के साथ मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री सुरेश राज खेड़ा जी अनुसूचित जाति निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री रमेश प्रसाद खटीक पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद भारती जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत जनपद अध्यक्ष नरवर प्रियंका गौरव पाल करेरा जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माहेश्वरी भाजपा के जिला महामंत्री सोनू बिरथरे और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सतनवाड़ा जसपाल बेस करही मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत केशव सिंह तोमर आदि सभी ने सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया तथा नरवर जनपद की ओर से सभी बंधुओं को एक दीवार घड़ी भेंट की गई इसी क्रम में ग्राम पंचायत चक रामपुर के सरपंच सूरज सिंह द्वारा सभी जोड़ों को1-1 थाली कटोरी भेंट की गई एवं जनपद सदस्य चंद्रावती पर्वत सिंह कुशवाहा द्वारा सभी जोड़ों को 1-1 टिफिन व कैलाश कुशवाहा जी द्वारा 1-1 दीवार घड़ी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें