शिवपुरी। शिवपुरी के शायर कवियों ने पानीपत हरियाणा में धूम मचा दी। शिवपुरी के शायर सुकून शिवपुरी की अध्यक्षता में पानीपत हरियाणा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम भारत की शान गूगल बॉय के नाम से सुप्रसिद्ध अद्भुत प्रतिभाशाली बालक कौटिल्य पंडित के पिता शिक्षक श्री सतीश शर्मा जी द्वारा संचालित स्कूल में बदरवास के शिक्षक, कवि एवं प्रेरक वक्ता घनश्याम शर्मा जी के संयोजन में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी मध्यप्रदेश की बेटी हमारी बहन मनु वैशाली को शेमारू टीव्ही के शो वाह भाई वाह में काव्य प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कवि सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण कवि श्री संदीप द्विवेदी जी रहे और मंच संचालन अयोध्या से पधारे कवि श्री रामायणधर द्विवेदी जी ने किया।
श्रीमद्भगवतगीता की उद्गम स्थली हरियाणा में शिवपुरी mp की धूम मचाने के लिए सभी साथियों को शिवपुरी वासियों की ओर से बधाई दी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें