शिवपुरी। एसपी रघुवंश सिंह की शिवपुरी पुलिस ने खनियाधाना के ब्लाईंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। मृतक कुलदीप को उसी के साथ घायल मिले दीपक ने गोली मारी थी। वजह घर पर अकेली बहिन, पत्नी के रहते आने जाने से रोकने और नहीं मानने पर गोली से उड़ाने की जानकारी आरोपी दीपक ने पुलिस को दी हैं।
आपको याद होगा 05.05.2023 को कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी एवं दीपक आदिवासी निवासी विशनपुरा थाना बामौरकला बाइक से भात देने ग्राम खैरबास थाना पिछोर गये थे, खैरवास से लोटते समय खनियाधाना पिछोर रोड पर बुधना नदी के पास कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी उम्र 22 साल निवासी विशनपुरा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने एवं साथी दीपक आदिवासी पुत्र फेरन आदिवासी निवासी विशनपुरा को गोली लगने से घायल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस रिपोर्ट पर थाना खनियाधाना मे अपराध धारा 302,307,34 कायम कर जांच मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरी. धनेन्द्र भदोरिया थाना प्रभारी थाना खनियाधाना एवं उनि पुनीत बाजपेयी द्वारा टीम गठित कर घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी की जा रही थी । आज दिनांक 11.05.2023 को संदेही दीपक आदिवासी पुत्र फेरन आदिवासी से घटना के संबंध मे सख्ती पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरी अनुपस्थिति मे मृतक कुलदीप लोधी मेरे घर आता जाता रहता था, मेरे घर पर मेरी बहन व पत्नि अकेली रहती थी, मृतक कुलदीप लोधी से घर आने का मना किया लेकिन बह नहीं माना इसी बजह से दिनांक 05.05.2023 को खैरबास से लौटते समय बुधना नदी के पास खनियाधाना पिछोर रोड पर सुनसान जगह देखकर मौका पाकर गोली मारकर कुलदीप लोधी की हत्या कर दी । अपराध से बचने के लिये आरोपी साथी दीपक आदिवासी द्वारा स्वयं के बायें कंधे मे भी गोली मार ली थी । आरोपी द्वारा घटना स्थल पर जाकर स्वयं के द्वारा छिपाकर रखी गई पिस्टल को तथा दो चले हुए कारतूसों को जप्त बरामद कराया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. धनेन्द्र भदौरिया , उनि पुनीत बाजपेयी , उनि रणवीर सिहं चौहान , उनि अशोकबाबू शर्मा , उनि रंगलाल मेरे ,सउनि अरुण वर्मा , सउनि प्रकाश कौरव ,सउनि सुकल मरावी , आर.857 धर्मेन्द्र , आर. 930 मंजीत ,आर. 781 हेमसिंह, आर. 574 अंकित , आर. 363 जयवीर आर. 1046 बलराम ,स आर.1081 अरुण ,आर. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-
शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना मायापुर द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को किया दस्तयाव।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना मायापुर द्वारा बिना बताये गुम हुयी नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया है ।
दिनांक 5.5.23 को फरियादिया निवासी ग्राम पडोरा ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 की बिना बताये घर चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र 84/23 धारा 363 कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया जी के मार्गदर्शन में एवं एस डी ओ पी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा जी के निर्देशन में आज दिनांक 10.5.23 को अपहृता कु. रोशनी जाटव उम्र 16 साल को मात्र 5 दिन में दस्तयाब किया गया है ।
उक्त दस्तयाबी मे थाना प्रभारी मायापुर टी.आई पूनम सविता एवं उनकी टीम प्र।आर 145 दीपक,आरक्षक सुरेन्द्र सिंह ,योगेन्द्र,बृजेश,विक्रात शर्मा की सराहनी भूमिका रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें