खनियाधाना। थाना अंतर्गत पिछोर रोड बुधना नदी के पास सड़क पर दो युवकों के घायल मिलने से सनसनी फेल गई। दोनों के शरीर पर गोली के निशान बताए जा रहे हैं इनमें से एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे घायल को ग्वालियर रेफर किया हैं। म्रतक की पहचान मौके पर गए लोगों ने कुलदीप लोधी 22 पुत्र रामप्रकाश लोधी निवासी विशुनपुरा के रूप में की जबकि घायल दीपक पुत्र फेरन आदिवासी है। घटना स्थल के पास बाइक भी मिली हैं। शिवपुरी से डॉग जबकि ग्वालियर से फिंगर एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया हैं जो देर रात मौके पर नहीं पहुंची। खनियाधाना पुलिस एवं SDOP मौके पर गए पुलिस जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें