ठंडी सड़क कोर कटिंग
नगर में ठंडी सड़क का निर्माण हाल ही में किया गया हैं। जिसकी कोर कटिंग के लिए टीम मौके पर गई। मौके पर पार्षद मोजूद थे।
ठकुरपुरा वार्ड नंबर 1 सड़क की हुई कोर कटिंग
नगर में वार्ड एक की सड़क का निर्माण हाल ही में किया गया हैं। ठेकेदार ऋषभ श्रीवास्तव ने सड़ककी क्वालिटी के बड़े बड़े दावे ठोके हैं। अब कोर कटिंग का रिजल्ट उन्हे पास या फेल करेगा। मौके पर पार्षद अमरदीप शर्मा टीम सहित मोजूद थे।
वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 37 में कोर कटिंग
नगर के वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 37 में भी सड़कों का निर्माण हुआ हैं यहां भी कोर कटिंग की गई। इस मौके पर पार्षद अमरदीप शर्मा पार्षद गौरव सिंघल पार्षद सरोज धाकड़ पार्षद ओमी जैन जी ओम प्रकाश जैन पार्षद नीलम बघेल, योगेश त्यागी, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी ग्वालियर संभाग के उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें