शिवपुरी। दुनिया में कुछ लोग अपनी खुशी सिर्फ अपनों तक सीमित नहीं रखते बल्कि उसे दुनिया के साथ बांट लेते हैं, इससे उनकी खुद की खुशी घर, आंगन की दहलीज को लांघकर सारे जहां में खुशबू बिखेरती हैं। ऐसा ही कुछ शिवपुरी के जानेमाने शिक्षाविद दिलीप शिधोरे जी की धर्मपत्नी श्रीमती दर्शिता शिधोरे ने किया। दरअसल आज अपना 53वा जन्म दिवस है। इस खास दिन को उन्होंने जिला चिकित्सालय में रक्त दान करके मनाया। उनका कहना हैं की आज मुझे बेहद खुशी हो रही हैं अपना रक्तदान कर के क्योंकि मेरा रक्त किसी ऐसे व्यक्ति के काम आ सकेगा जिसे उस तोहफे की बेहद जरूरत होगी। मेरे लिए उसकी दुआएं रिटर्न गिफ्ट से कम नहीं होंगी। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने दर्शिता जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके इस प्रेरणास्पद कदम की सराहना की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें